
सारंगढ़ / सारंगढ़ जिले के ब्लॉक बरमकेला में चौहान समाज ने ब्लॉक के जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान एवं सामाजिक 9 सरपंच, 3 जनपद सदस्य 02 पार्षद और 144 पंचो का सम्मानित किया।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सराईपाली विधायक चतुरीनंद, सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं बिषिकेशन चौहान के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अतिथियो द्वारा समाज के सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतुरीनंद ने समाज को संबंधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बताए रास्ते मे हमारे समाज चल रहे हैं ।आज उसी का नतीजा है जिससे हमारे नारी शक्तियों को सम्मान मिल रही है, बाबा साहेब का देन है कि आज हमारे समाज के कई महिला पंच ,सरपंच , जनपद सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष और विधायक तक सफऱ किए हैं। सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि चौहान समाज हमेशा सक्रिय रूप से काम करते हैं। यह समाज मेरे बहुत ही करीबी है। भवन निर्माण हेतु विधायक मद से 5 लाख रुपये देने की घोषणा किया गया।
पूर्व आयोग के सदस्य पुनीत राम चौहान ने भी समाज को संबोधित किया।
मंच का सफल संचालन सुभाष।
चौहान ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चौहान (गांडा)समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे, ब्लाक उपाध्यक्ष कमल चौहान, ब्लाक सचिव संकीर्तन नन्द,ओमप्रकाश चौहान, बेदप्रकाश चौहान, मुक्तेश्वर चौहान, केदार चौहान,धनसिग चौहान, अशोक चौहान, महगुलाल चौहान, रूपधर चौहान, धर्मेंद्र चौहान, किशोर चौहान, देवराज दीपक , महजूद दीपक,पुरोहित कलेत, अनादि चौहान, मोहनलाल चौहान, सुदर्शन चौहान, गोवर्धन चौहान, गुरुदेव तांडी, सुभाष चौहान, लक्षण चौहान, सी चौहान,संतोष चौहान,भुवन चौहान, हेमलाल चौहान,शंकर चौहान, ठाकुरराम चौहान, उत्तरा चौहान, मोतीलाल चौहान, नेतराम चौहान,प्रकाश चौहान, मदन चौहान, भोगीलाल, बिहारीलाल चौहान,घुराउ चौहान, प्रमोद चौहान, के अलावा समाज के हजारों संख्या में उपस्थित थे।
*इन जनप्रतिनिधियों हुये सम्मानित -*
डॉ विद्या किशोर चौहान जनपद पंचायत अध्यक्ष बरमकेला, पूजा संतोष चौहान जनपद सदस्य, हेमकुंवर पुनीत चौहान जनपद सदस्य, गणेशी चौहान जनपद सदस्य, जशोबन्ति कमल चौहान पार्षद, राजेश चौहान पार्षद सरपंच जयानंद चौहान, मोगरा चौहान, सबिता चौहान, संतोषी चौहान,गिरजा चौहान, रविशंकर चौहान, उत्तरा चौहान, ममता चौहान, एवं 144 पंच को सम्मानित किया गया।