छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

जनपद पंचायत बरमकेला के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जनपद सीईओ अजय पटेल ने दिलाई शपथ, जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों के प्रति जताई प्रतिबद्धता

बरमकेला।। जनपद पंचायत बरमकेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा मनोहर नायक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात सभी अतिथियों एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अजय पटेल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान, उपाध्यक्ष ओंकार पटेल एवं सभी सदस्यों को पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्य करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने पदभार ग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए हस्ताक्षर भी कराए।


महिला भागीदारी पर जताई खुशी
जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान ने अपने संबोधन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह समारोह गरिमामय और यादगार बन गया है। उन्होंने मतदाताओं और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मिलकर एकता और सामंजस्य बनाए रखते हुए क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

जनता के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओंकार पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना है, वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने विकास कार्यों को गति देने और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का संकल्प लिया।

विकास कार्यों को मिलेगी गति
मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी जांगड़े ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर कार्य करेंगे।

उपस्थित गणमान्य जन
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजू नायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरिया शरद यादव, कन्हैयालाल सारथी, पुरुषोत्तम साहू, संजय दुबे, अनिका विनोद भारद्वाज, गोपीनाथ नायक, उग्रसेन साहू, केशव पातर, पूर्णचंद बैरागी, नंदकिशोर विश्वाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button