सीईओ अजय कुमार पटेल ने ग्राम पंचायत कमरीद में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यों का किया निरीक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरीद में सीईओ अजय कुमार पटेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से मुलाकात कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीईओ पटेल ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को सुरक्षित और पक्के आवास उपलब्ध कराना है, इसलिए कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने उपस्थित सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक और आवास मित्रों को निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों के मकान अधूरे हैं, उनके कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। साथ ही नए स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य को भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ग्राम के हितग्राही भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी समस्याओं से सीईओ को अवगत कराया।
निरीक्षण के अंत में सीईओ अजय कुमार पटेल ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और अधिकारी-कर्मचारी मिलकर इसके सफल क्रियान्वयन में सहयोग करें।


