जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 से श्रीमती नीलम किशोर पटेल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की

बरमकेला/जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 के चुनाव में श्रीमती नीलम किशोर पटेल ने 238 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की। यह उनकी लगातार तीसरी जीत है, जो यह दर्शाती है कि जनता का उन पर अटूट विश्वास बना हुआ है। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है, और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।
श्रीमती नीलम किशोर पटेल की जीत के पीछे उनकी जनसेवा और विकास कार्यों के प्रति उनकी निष्ठा मानी जा रही है। वे हमेशा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत रही हैं। जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें जनपद पंचायत में अपनी सेवा जारी रखने का अवसर दिया है।
उनकी जीत की घोषणा होते ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया। समर्थकों ने पटाखे जलाकर, मिठाइयाँ बाँटकर और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। श्रीमती नीलम किशोर पटेल ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि वे पहले की तरह जनसेवा को प्राथमिकता देंगी और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।
श्रीमती नीलम किशोर पटेल ने मतदाताओं को यह मेरी जीत नहीं आप लोगों की जीत इस जीत के लिए सभी मतदाताओं को हृदय से आभार क्षेत्र के विकास एवं आप सभी के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा।