जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में ट्रैक्टर छाप को जनता का अपार समर्थन

बरमकेला/जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में चुनावी माहौल जोर पकड़ चुका है। इस बार जनता ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहती है जो मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों को प्राथमिकता दे। क्षेत्र की जनता का झुकाव ट्रैक्टर छाप की प्रत्याशी श्रीमती विलास सारथी की ओर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

विलास सारथी अपने चुनाव प्रचार के दौरान घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रही हैं और समाधान का वादा कर रही हैं। वे जनता को आश्वस्त कर रही हैं कि हर समस्या और परेशानी में उनके साथ खड़ी रहेंगी और विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएंगी। उनका यह जनसंपर्क अभियान क्षेत्र में भारी समर्थन जुटा रहा है।

जनता पहले से ही विलास सारथी को भली-भांति जानती है और उनके कार्यों एवं सामाजिक योगदान से परिचित है। उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और जनसेवा की भावना के कारण लोग उनके पक्ष में खुलकर समर्थन कर रहे हैं। चुनावी दौरे में हर जगह उन्हें जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, जिससे उनके पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है।

क्षेत्र की जनता का मानना है कि विलास सारथी ही वह नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं जो जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में विकास और बदलाव लाएगा। जनता का बढ़ता समर्थन इस ओर संकेत कर रहा है कि इस चुनाव में ट्रैक्टर छाप की जीत की संभावनाएं काफी मजबूत हैं।