
दुर्ग/ चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के जबर्दस्त हार के बाद नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने शहर की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है बीजेपी कार्यालय में हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक के तुरंत बाद सभी पार्षद एकजुट होकर निगम कार्यालय पहुंचे जहां महापौर धीरज बाकलीवाल पर जोरदार हमला बोलते हुए उनसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करते हुए उनके चेंबर के सामने तख्ती लटकाकर विरोध दर्ज कराया गया।
पूर्व में हुई निगम बैठक में वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा हुई जिसमे कहां गया कि विगत चार साल में महापौर धीरज बाकलीवाल के कांग्रेस शासनकाल में कुशासन व भ्रष्ट नीति के चलते विधान सभा चुनाव में शहर के 58 वार्डो के साथ स्वयं के वार्ड में भी बुरी तरह पराजय होना जनता के आक्रोश का नतीजा है और यह जनादेश केवल कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के खिलाफ ही नही बल्कि मेयर बाकलीवाल व उनके पूरे परिषद के खिलाफ भी है इसलिए उन्हें नैतिकता के नाते अपनी कुर्सी छोड़ देना चाहिए।इस दौरान अजय वर्मा नेता प्रति पक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्रकार, ने बताया की कांग्रेस शासन काल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नही किया गया चाहे वह प्रधानमंत्री आवास को लेकर हो या पानी की समस्या को लेकर हो



