डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक का 10 फरवरी को घर-घर जनसंपर्क दौरा, भाजपा प्रत्याशी को भारी समर्थन की अपील

सारंगढ़/जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 से भाजपा समर्थित, शिक्षित, मिलनसार एवं लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक का घर-घर जनसंपर्क दौरा सोमवार, 10 फरवरी 2025 को विभिन्न ग्रामों में आयोजित किया गया है। इस दौरान वे जनता से सीधा संवाद करेंगी और अपने पक्ष में समर्थन मांग रही है।

जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सुबह 10:00 बजे घुंचापाली से होगी, जिसके बाद पीक्रीपाली, देवानपाली और तौसीर गांवों में प्रचार अभियान जारी रहेगा। इस दौरे के माध्यम से डॉ. नायक अपने क्षेत्र की जनता से मिलकर भाजपा की नीतियों, विकास योजनाओं और अपने संकल्पों को साझा किया ।

भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों से अपील की गई है कि वे भाजपा अधिकृत प्रत्याशी डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु “दो पत्ती छाप” पर मतदान सुनिश्चित करें। पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और भाजपा के समर्थन में अधिक से अधिक जनसमर्थन जुटाने में मदद करें।



