मोर दुआर साय सरकार” अभियान के अंतर्गत ग्राम लिंजिर में आवास प्लस 2.0 सर्वे, जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय सहभागिता

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत लिंजिर के आश्रित ग्राम रोहिनापाली और तालदेवरी में आज “मोर दुआर साय सरकार” अभियान के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सर्वेक्षण के दौरान घर-घर जाकर ग्रामीणों की आवास संबंधी समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को जाना गया।

इस अभियान में मैंने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और पंचायत की टीम के साथ मिलकर विभिन्न हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। सर्वे के दौरान श्रीमती सरिता सिदार (रोहिनापाली डीपापारा), श्रीमती गुरुबारि यादव, गायत्री पटेल, सुनयना यादव (लिंजिर), श्रीमती मथुरा पटेल (संजयनगर लिंजिर) एवं श्रीमती सरिता पटेल (तालदेवरी) का आवास प्लस 2.0 सर्वे किया गया।
सर्वेक्षण कार्य के दौरान ग्राम पंचायत लिंजिर के सरपंच श्री रामभरोस खड़िया, उपसरपंच श्रीमती कैंवरा पटेल, उपसरपंच प्रतिनिधि श्री देवेंद्र पटेल, पंचायत सदस्य किरण सारथी, श्री फूलचंद पटेल, श्री मनबोध चौहान एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री तीरिथ बरिहा की उपस्थिति सराहनीय रही।
यह सर्वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।


