ग्राम कुम्हारी के गोवर्धन गिरिराज गिरधारी मंदिर में भव्य गोवर्धन पूजा सम्पन्न — डॉ. अभिलाषा नायक सपरिवार हुईं शामिल

बरमकेला ब्लॉक के ग्राम कुम्हारी स्थित श्री गोवर्धन गिरिराज गिरधारी मंदिर में आज प्रतिवर्ष की भांति भव्य गोवर्धन पूजा सह नाम समापन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक सपरिवार उपस्थित होकर भगवान राधा-कृष्ण की पूजन-अर्चन कीं और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि तथा मंगलकामना की।

झरिया यादव समाज द्वारा निर्मित यह मंदिर बरमकेला अंचल में आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र माना जाता है। इस अवसर पर संपूर्ण यादव समाज, ग्राम कुम्हारी के ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण पूजा में शामिल हुए। मंदिर परिसर में सुबह से ही भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन और प्रसाद वितरण का आयोजन चलता रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
डॉ. अभिलाषा नायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, सद्भाव और पारस्परिक सहयोग की भावना बढ़ती है। उन्होंने आयोजन समिति एवं यादव समाज को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

पूजा-अर्चना और नाम समापन कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति और सौहार्द का संदेश दिया। यह आयोजन पूरे बरमकेला क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बना रहा।


