
उनका काम और नाम हमेशा अमर रहेगा
बरमकेला।सरिया नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी किशन अग्रवाल का विगत दिवस निधन हो गया।जिन्हें श्र्द्धांजलि देने का अनवरत सिलसिला चल रहा है।इस कड़ी में चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने भी निवास स्थान पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर श्री रतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि ओड़िसा एवं अन्य प्रान्तों में भी अपनी सेवा भावना,दयालुता ,दानशीलता और धार्मिक स्वभाव के कारण अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध समाजसेवी किशन लाल अग्रवाल जी का निधन हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है।
श्री रतन शर्मा ने आगे कहा कि उनके पास कोई भी किसी भी कार्य के लिए सहयोग मांगने के लिए आते थे तो खाली हाथ लौटकर नहीं जाते थे बल्कि जनसेवा का दूसरा नाम किशन लाल अग्रवाल कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।इतना ही नहीं वे सभी बड़े आयोजनों में स्वयं मौजूद रहकर बखूबी ब्यवस्था सम्भालते थे।उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि गांव गांव में बच्चा बच्चा जानता है किशन अग्रवाल जी को।वे भले इस नश्वर शरीर को त्याग दिए हैं मगर उनका नाम,काम और यादें हमें लोगों के दिलों में रहेंगे।हम सबके वे प्रेरणास्रोत हैं उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे।उन्हें चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकाई बरमकेला भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
इस मौके पर रतन शर्मा ने दिवंगत किशन अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती श्यामलता बंसल,सुपुत्र दिलीप,भरत और कमल अग्रवाल से भेंटकर उनका सम्बल बढ़ाया।
गौर तलब है कि सरिया निवासी सुप्रसिद्ध समाजसेवी किशन अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने जन सामान्य से लेकर कई प्रमुख हस्तियां उनके सरिया निवास पहुंच रहे हैं।जिसमे वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं।