
सारंगढ़/ग्राम नौघटा व पिहरा के बीच स्थित पवित्र फटहागुड़ी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार रात को हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मधुबन की टीम ने कारीगांठी को 10 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरिया मंडल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल और राधामोहन पाणिग्राही थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य शुकदेव दुआन, सोशल मीडिया प्रभारी गोवर्धन निषाद, और प्राधिकृत अधिकारी विषीकेसन साहू उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत नौघटा के सरपंच गजपति डनसेना ने की, जिन्होंने विजेताओं को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।
मुख्य अतिथि और अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। सरपंच गजपति डनसेना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। भाजपा महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेलों से न केवल प्रतिभा का विकास होता है, बल्कि युवाओं को करियर निर्माण के लिए भी प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र पटेल, फागुलाल पटेल, किशोर पटेल और संतोष निषाद के साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। समापन समारोह ने ग्रामीण खेलों के प्रति युवाओं और दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।


