विष्णुदेव साय के बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरिया में मना जश्न
सारंगढ़ /छत्तीसगढ़ में रविवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है. भाजपा ने रविवार को हुई बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगा दी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय. भाजपा की ओर से की गई इस घोषणा के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल है।
जश्न में डूबा सरिया:
सरिया नगर में सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म होने के बाद पूरा मण्डल जश्न में डूब चुका था. मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होते ही सरिया मण्डल के भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा था और बीजेपी के कार्यकर्ता जमकर उत्साह मना रहे थे. जगह-जगह पर पटाखा फोड़ कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी-अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे.
👉 आदिवासी मुख्यमंत्री बनने के बाद आदिवासी समुदाय में खुशी की लहर
छत्तीसगढ़ में पहली बार आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर समूचे छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय में खुशी की लहर देखने को मिल रहा है, आदिवासी नेता विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनाए गए हैं और इसको लेकर छत्तीसगढ़ के आदिवासियों में खासा उत्साह है.भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग मण्डल मुख्यालयों में घोषणा के बाद से ही खुशी मनाया जा रहा है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ को इस बार डबल इंजन की सरकार मिली है.
👉ये रहे मौजूद
सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल और राधामोहन पाणिग्राही,पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरूण शराप,अग्नि पटेल,सेवक पटेल,राधाकांत देहरी,शशी डनसेना,गोपाल शर्मा,नलकुमार नायक,भीम निषाद,संतोष प्रधान,श्याम चौहान, सत्यवान मनहर,राजेन्द्र साहू,वृन्दावन प्रधान,सुनील प्रधान,कैलाश प्रधान समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।