
सारंगढ़/। “परिवार के साथ रिश्तेदारों में भी अत्यन्त हर्ष की लहरें” – यह वाक्य उस समय चरितार्थ हो गया जब सुदर्शन पटेल एवं श्रीमती बसंती पटेल के पुत्र मोक्ष पटेल ने 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 98.50% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

कर्मठ ,अनुशाषित,छात्रों से पुत्रवत सम्बन्ध रखने वाले सेवा निवृत्त वरिष्ठ व्याख्याता गिरधर लाल पटेल के नाती मोक्ष पटेल की यह सफलता पूरे परिवार एवं समाज के लिए गर्व की बात है। मोक्ष भारत माता पब्लिक स्कूल, सरिया (ब्लॉक-बरमकेला जिला -सारंगढ़ बिलाईगढ़) का छात्र है।
मोक्ष पटेल ने ‘कक्षा 5 वीं’ में 98.50% अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में भी प्रथम स्थान पाया।
मोक्ष के पिता सुदर्शन पटेल स्वयं एक शिक्षक हैं जिन्होंने व्याख्याता भर्ती परीक्षा (गणित विषय) में पूरे प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया था। वहीं, उनके चाचा धर्मेन्द्र पटेल एवं श्रीमती दामिनी पटेल भी शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
मोक्ष की सफलता के पीछे उसका अनुशासित जीवन, कठोर परिश्रम एवं परिवार का सहयोग है। वह शुरू से ही मेहनती, अनुशासित एवं ईश्वर भक्त रहा है। पूरा परिवार उच्च शिक्षित होने का लाभ बच्चों को प्रेरित करने में सफल रहा है।
मोक्ष कम्प्यूटर के संचालक धर्मेन्द्र प्रसाद पटेल , मोक्ष की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह सफलता केवल मोक्ष की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।


