*देवगांव में ब्लॉक स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन*
*प्रशिक्षकों का रतन शर्मा एवं मोहन नायक ने किया सम्मान*
बरमकेला।विकासखण्ड स्तरीय पांच दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान जाँच शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर देवगांव में 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित किया गया।
इस शिविर में बरमकेला विकासखण्ड के 25 विद्यालयों से कुल 136 स्काउट एवं गाइडों ने शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।जिसमें 2 दिसम्बर को ग्रैंड फायर कैंप में जिले के पदाधिकारियों ने शामिल होकर सबका उत्साहवर्धन किया।
समापन दिवस पर चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा,विद्यालय के अध्यक्ष एवं रेडक्रास सोसायटी के सदस्य मोहन नायक ने शिविर में प्रशिक्षण देने वाले एच. डब्ल्यू. बी. स्काउट मास्टर हीरालाल पटेल,रक्षपाल साह, बेसिक स्काउट मास्टर श्रीराम नायक,सुन्दर लाल सिदार,बेसिक रोवर रीडर अमृत लाल बरिहा,मेघनाथ मारिया,बेसिक गाइड कैप्टन श्रीमती बबिता साव, बेदमति चौहान,कु.रजनी गोस्वामी,कु.सीमा साहू,श्रीमती त्रिवेणी रात्रे,श्रीमती पदमाल्या प्रधान एडवांस रेंजर रीडर का और जिला के पदाधिकारी पवन नायक,लिंगराज पटेल तथा शिविर संचालक राजाराम साहू का शाल श्रीफल से अभिनंदन करते हुए आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय इस शिविर में भाग लेकर बच्चों को बहुत कुछ सीखा है।जो उनके जीवन भर काम आएंगे।क्योंकि इससे उनमें आत्मविस्वास के साथ साथ सामूहिकता और अनुशासन की भावना के साथ देश सेवा की जज्बा पैदा होती है।श्री रतन शर्मा ने स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके इतिहास और विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष मोहन नायक ने देवगांव में ब्लॉक स्तरीय आयोजन की सराहना करते हुए बताया कि इसके पहले भी विद्यालय में अविभाजित रायगढ़ जिला में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा चूका है जो सबके लिए बेहद स्मरणीय रहा।इस अवसर पर बीआरसी राजकमल ने भी अपना विचार ब्यक्त करते हुए शिविर की अनुशासन ब्यवस्था एवं विद्यालय परिवार और आयोजकों की सराहना की।
इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं हनुमान चालीसा भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शिविर संचालक राजाराम साहू एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम नायक द्वारा किया गया।इस तरह से देवगांव में आयोजित यह शिविर बहुत ही सफल रहा।