
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 3 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत
सारंगढ़ विधानसभा 17 और बिलाईगढ़ विधानसभा 43 के गणना प्रेक्षक श्री तापस राय, श्री ज्ञानेंद्र कुमार, कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ स्निग्धा तिवारी की उपस्थिति में दोनो विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के गणना दलों का कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज 3 दिसंबर 2023 को सुबह 5.30 बजे अंतिम रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। जिस गणना टेबल के लिए जो दल का चयन हुआ है, वो दल उस टेबल में मतों की गिनती करेगा।