तसर कृषकों के लिए तोरना ( सण्डा ) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बरमकेला/ केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर एकदिवसीय तसर कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम तोरना ( सण्डा ) विकासखंड बरमकेला में बुधवार को किया गया। इस जागरुकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही रुपी किसानों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण के लिए आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तसर कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराना और उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने तसर की खेती से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसमें रेशमकीट पालन, बीज उत्पादन, रोगों से बचाव, और बाजार से जुड़ी जानकारियां शामिल थीं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को यह जानकारी दिया गया कि कैसे वे बेहतर गुणवत्ता का तसर उत्पादन कर सकते हैं और इससे अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही, उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, जिनका लाभ उठाकर वे अपने खेतों का आधुनिकीकरण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राही किसानों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रमों से काफी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें मिली जानकारी से वे अपने खेतों में नई तकनीकों को लागू कर सकेंगे और इससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों ने कहना था कि वे किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ताकि वे भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे ताकि किसानों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर जिले के रेशम विभाग के नोडल अधिकारी मधुप चंदन, डा. टी. सेल्वकुमार, डा. विशाका,भागीरथी पटेल, बनमाली पटेल, मुरलीधर देवांगन व हितग्राही गण सम्मिलित हुए।
दिया गया कोसाफल उत्पादन की राशि
——————————————
कार्यक्रम के दौरान कोसाफल उत्पादन की प्रथम फसल के तहत कमल सिंह ग्राम बार, गणेश राम ग्राम बार, रामचरण ग्राम बार, ध्रुव कुमार ग्राम सण्डा, दशरथ ग्राम सण्डा, रामप्रसाद ग्राम सण्डा सहित 19 हितग्राहियों को कुल 1414978 रुपए की राशि का वितरण किया गया।