वृद्धा पेंशन पांच माह से नही मिलने से पेंशनधारी परेशान।
डोंगरीपाली/ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना लागू किया गया ताकि छूटे हुए वृद्धा लोगो को पेंशन का लाभ आसानी से मिल सके। और कोई भी 60 साल के ऊपर वाले इस योजना से वंचित न हो। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार की कार्यप्राणी पर सवाल करते हुये कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन निःशक्त पेंशन 5 माह से नही मिल रही हैं। पेंशन नही मिलने से जीवन यापन में परेशानी हो रही है। छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिये बड़े बड़े योजना बनाती है व वृद्धा,निःशक्त लोगो को सम्मान की बात करते हैं।लेकिन धरातल में शून्य है। सरकार की योजना सिर्फ होडिंग बोडिंग में सिमट के रह चुका है। सरकार पेंशनधारियों की रुके हुए पेंशन को तत्काल देवे ताकि इनकी जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके।