
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बरमकेला शाखा ने इस बार दीपावली के अवसर पर व्यापारियों को नए नोटों की सुविधा प्रदान की है। संस्था के अध्यक्ष रतन शर्मा और सचिव मुकेश अग्रवाल के अथक प्रयासों तथा भारतीय स्टेट बैंक बरमकेला के प्रबंधक अखिलेश जनबंधु के सहयोग से व्यापारियों को 10 और 20 रुपये के नए नोट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये नोट दिनांक 30 अक्तूबर 2024 को बुधवार के दिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बैंक की शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस विशेष अवसर का आयोजन त्योहार के समय बाजार में नए नोटों के प्रति बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया है, ताकि व्यापारियों को लेन-देन में आसानी हो सके और ग्राहक भी बाजार में नए नोटों का लाभ उठा सकें।
संस्थान के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल और सोनू गोयल ने सभी व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि नए नोटों का भंडारण न करें। उन्होंने बताया कि इस बार नए नोट सीमित मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, अतः उन्हें भंडारित करने की बजाय तत्काल चलन में लाना आवश्यक है। अग्रवाल ने यह भी कहा कि नए नोटों का प्रचलन बाजार में लेन-देन की प्रक्रिया को सुगम बनाएगा और ग्राहक भी प्रसन्न होंगे।
व्यापारियों में त्यौहार के इस विशेष अवसर पर नए नोटों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। बरमकेला की चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शाखा द्वारा इस प्रकार की सुविधा पहली बार उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें न केवल शहर के व्यापारी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े कारोबारी भी लाभ उठा सकेंगे। अखिलेश जनबंधु, बैंक प्रबंधक, ने आश्वासन दिया है कि नोट वितरण प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से संपन्न की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैंक ने सुरक्षा और शांति बनाए रखने हेतु विशेष व्यवस्थाएं की हैं।
इस पहल से न केवल व्यापारियों को लाभ मिलेगा बल्कि सामान्य जनजीवन में भी यह कदम सकारात्मक प्रभाव डालेगा। स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि इस सुविधा से बाजार में ग्राहकों का उत्साह बढ़ेगा और त्योहार के मौसम में बाजार में रौनक रहेगी।


