रायपुर
सब के साथ सब का विकास की थीम को लेकर CRPF 111 वी वाहिनी ने फरसपाल कैम्प में जरूरतमन्दो को और बच्चों को बाँटी पानी की टंकी स्टील कन्टेनर सोलर लाईट खेल सामग्री और दवाईयों

स्थान=दंतेवाड़ा
= दंतेवाड़ा CRPF 111 वीं वाहिनी की F समवाय द्वारा फरसपाल कैम्प में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत स्थानीय ग्रामवासियों को पानी की टंकी, स्टील कन्टेनर, सोलर लाईट, खेल सामग्री बॉटी गई साथ ही ग्रामवासियों के लिए मेडिकल कैम्प लगाकर 111 वी0 वाहिनी के डॉ. अब्दुल समद शेख, मेडिकल ऑफिसर द्वारा जरूरतमन्द मरीजों की जाँच की गई तथा उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श के साथ साथ अवश्यकतानुशार दवाई भी दिया गया।



