जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा नायक ने “मोर दुवार साय सरकार” अभियान के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण में भाग लिया

बरमकेला – “मोर दुवार साय सरकार” महाभियान के तहत जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत बोईरडीह एवं नावापाली (हठीलापाली) में आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा नायक ने पात्र हितग्राहियों के घरों का दौरा कर सर्वेक्षण किया।

सर्वेक्षण में शामिल हितग्राही बोईरडीह ग्राम पंचायत में श्रीमती कांति साहू (वार्ड 04) और श्रीमती मालती यादव (वार्ड 07) के आवास का सर्वे किया गया। नावापाली (हठीलापाली) में श्रीमती अनुराधा सिदार, श्रीमती जानकी सिदार (वार्ड 12), श्रीमती पवित्रा सिदार और श्रीमती कांति सिदार (वार्ड 10) के घरों का आवास प्लस सर्वेक्षण हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोईरडीह की सरपंच श्रीमती विनीता प्रमोद नायक, सर्वेयर श्रीमती महेश्वरी साहू (कृषि मित्र), श्रीमती गंगोत्री चौहान (पशु सखी), श्रीमती अमृता चौहान (समूह सदस्य) और श्री भगतराम साहू (आवास मित्र) मौजूद रहे। यह सर्वेक्षण राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आवास प्लस 2.0” के तहत किया गया, जिसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों को बेहतर आवास सुविधाएं प्रदान करना है। डॉ. नायक ने हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और योजना का लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ।



