थरगांव में हुए जघन्य हत्याकांड की जांच की मांग, इकलौते बचे परिजन ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सलीहा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत थरगांव में हुए हृदयविदारक हत्याकांड में एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की निर्मम हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस हत्याकांड के बाद इकलौते बचे परिवार के सदस्य इंद्रेश जीत साहू ने बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि इस मामले में 5 अगस्त को इंद्रेश के पिता हेमलाल साहू, माता जगमोती साहू, बहन मीरा साहू, बहन ममता साहू और भांजा प्रत्यूष साहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद, आरोपित मनोज कुमार साहू, जो मृतकों का पड़ोसी था, ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह माना गया कि मनोज ही इस भयावह घटना के लिए जिम्मेदार था, लेकिन मामले में नए संदेह सामने आ रहे हैं।
इंद्रेश जीत साहू ने अपने ज्ञापन में कहा है कि हत्या के पीछे सिर्फ मनोज कुमार साहू का हाथ होने की बात पर संदेह है। उसने कहा कि घटना की परिस्थितियों और साक्ष्यों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। इंद्रेश ने इस मामले की पूरी और निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग की है।
ज्ञापन में इंद्रेश ने यह भी कहा है कि इस मामले में अन्य संदेहास्पद पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। घटना के समय घर के बाहर और भीतर की गतिविधियों को देखते हुए अन्य व्यक्तियों की संभावित भूमिका की जांच की जानी चाहिए। साथ ही, मृतक परिवार के साथ किसी पुरानी दुश्मनी या विवाद का भी पता लगाया जाना चाहिए।
बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने इंद्रेश की अपील पर आश्वासन दिया है कि मामले की पुनः जांच की जाएगी और सभी संदेहास्पद पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इस हत्याकांड में कोई अन्य व्यक्ति शामिल पाया गया, तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है और पीड़ित परिवार के इकलौते बचे सदस्य की मांग ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है। अब सभी की निगाहें पुलिस की आगे की जांच और संभावित नई खोजों पर टिकी हुई हैं।


