कपरतुंगा सोसायटी में किसानों ने खाद की कमी, ऋण व केसीसी में विलंब को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ किया धरना-प्रदर्शन, समिति प्रबंधक को सौंपा गया ज्ञापन

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नेतृत्व में किसानों ने कपरतुंगा सोसायटी परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर कृषि संबंधी समस्याओं को लेकर समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि सोसायटियों में ऋण वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) स्वीकृति और नेशनल कोल इंडिया लिमिटेड (एनसीएल) की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। साथ ही डीएपी व अन्य आवश्यक खादों की भारी कमी बनी हुई है, जिससे खेती-किसानी प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शन में जनपद सभापति एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य विजय विक्की पटेल, ग्राम पंचायत कपरतुंगा के पूर्व सरपंच दीपक चौहान, एनएसयूआई विधानसभा सचिव विशाल पटेल (रिंकू), तुलेश सिदार, जयलाल पटेल, हितेश पटेल, अभिषेक यादव सहित भारी संख्या में किसान शामिल हुए।
किसानों का कहना था कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने चेताया कि शासन की किसान हितैषी योजनाओं को गंभीरता से लागू किया जाए अन्यथा प्रशासन की जवाबदेही तय की जाएगी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।


