खिचरी शाला के तीन बच्चों ने वर्ड पावर चैंपियनशिप में पाया स्थान, जुलूस निकाल ग्रामीणों ने किया स्वागत

बरमकेला विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला खिचरी के तीन होनहार विद्यार्थियों—रोशन निषाद, इंदु यादव और रेनु पटेल—ने वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनित होकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। जैसे ही इस उपलब्धि की खबर फैली, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 की सदस्य डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचीं और बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रधान पाठक श्रीमती सरिता सिदार के नेतृत्व में स्कूल के सभी बच्चों ने चयनित छात्रों की खुशी में विजय जुलूस निकाला और गांव का भ्रमण किया। इस अवसर पर डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक, जनपद सदस्य गणेशी चौहान, अध्यक्ष मंडल बरमकेला मनोहर पटेल, शिक्षिकाएं और कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। गांव के लोगों ने डॉ. नायक का पारंपरिक रूप से आरती उतारकर स्वागत किया, जिससे माहौल और भी हर्षोल्लासपूर्ण हो गया।

स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह में डॉ. नायक ने चयनित तीनों विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही, अन्य सभी विद्यार्थियों को कॉपी, पेन और चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया। ग्रामीणों और अभिभावकों में बच्चों की इस सफलता को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

इस मौके पर डॉ. अभिलाषा नायक ने कहा कि शासकीय विद्यालयों के छात्र अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा की परंपरागत रटन प्रणाली से हटकर अब बच्चों में समझने और सीखने की क्षमता में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है। उन्होंने स्कूल की शिक्षिकाओं को भी इस सफलता के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य श्रीमती गणेशी चौहान, मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल, प्रधान पाठक सरिता सिदार, शिक्षिकाएं कुसुम साहू और सुनीता यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल को प्रोत्साहन स्वरूप रुक्मिणी पटेल और गणेशी चौहान द्वारा दान भी प्रदान किया गया।


