बरमकेला//सुखापाली ग्राम के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पौधारोपण किया गया। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के द्वारा ” एक पेड़ मां के नाम “से पौधारोपण शुभारंभ किया गया है।छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय संस्थाओं में पौधारोपण किया जा रहा है ।और आम जनता के बीच प्रकृति को बचाने एवं भविष्य में ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले भीषण प्रभाव को कम करने हेतु नया संदेश जा रहा है।प्रकृति और मनुष्यों के जीवन में अटूट संबंधों को बनाए रखना पेड़ लगाने और संरक्षण करने हेतु संकल्प लेकर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल द्वारा आक्सीजन देने वाले पीपल का पेड़ लगाया गया और सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार द्वारा आम का पेड़ लगाया गया।इस अवसर पर छात्र आदित्य पटेल , चंद्र प्रकाश,रोशन साहू, डोलामणी, गगन बरेठ, सरोजनी नायक ,अमृता पटेल , अनीता पटेल,अनंत साहू और शिक्षिका गायत्री सिदार और विकास कुमार भगत उपस्थित थे।
Leave a Reply