
बरमकेला/ जिला सारंगढ़ बिलाई गढ़ के ब्लॉक बरमकेला में चार दिवसीय प्रशिक्षण तीन जोन में चल रहा है। बरमकेला, सरिया,और डोंगरी पाली जोन में से बरमकेला बी आर सी भवन में चल रहे एफ एल एन प्रशिक्षण पहले चरण के अंतिम दिन का आकस्मिक निरीक्षण सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।बी आर सी सी बरमकेला प्रेमसागर नायक द्वारा उनका हार्दिक स्वागत करके प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया और जिला शिक्षा अधिकारी एस एन
भगत को प्रशिक्षण के संदर्भ में विचार रखने का अवसर दिया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्रशिक्षण के संबंध कहा की सभी शिक्षकों को एफ एल प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है और सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव को मनाना अनिवार्य है। और मध्यान भोजन और स्कूलों में साफ-सफाई सजावट पर विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया और शाला से 100 मीटर के अंदर तंबाकू नियंत्रण बोर्ड बाहरी दिवाली में लगाने का आदेश निकल गया है
,ऐसा बताया गया। बच्चों को किताबों और स्कूल गणवेश का वितरण करने और बच्चों को तिलक लगा करके स्वागत करने पर बल दिया गया। उक्त अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,बी आर सी सी प्रेम सागर नायक प्रशिक्षण प्रभारी चमार सिंह साहू , झनझनराम नायक, दुर्गेश नायक, प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल , भागीरथी मलिक , रामसागर चौधरी ,गणेश राम सिदार ,अजय नायक,विकास कुमार भगत ,महावीर नायक , निरंजन लाल डनसेना, और भारी संख्या में प्रशिक्षणार्थी शिक्षक और शिक्षिकाऐ उपस्थित थे।