रामचंद्र शर्मा को विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर रतन शर्मा ने दी बधाई
बरमकेला।विप्र समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रुप में रामचंद्र शर्मा को मनोनीत किया गया है। गौर तलब है कि रायगढ़ के विप्र समाज के गौरव रामचंद्र शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष की महती भूमिका दी गई थी, दो वर्ष के कार्यकाल को सफलतापूर्वक निभाने के पश्चात रामचंद्र शर्मा को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया। संस्थापक संयोजक सुशील ओझा के मार्गदर्शन में और बहुत ही सम्मानीय सत्यनारायण शर्मा राष्ट्रीय सरक्षक एवं राधेश्याम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में गुजरात के सूरत में वर्ष 2024-2026 के लिए नई कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा को नई जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
रामचंद्र शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला के अध्यक्ष एव समाजसेवी रतन शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। रतन शर्मा ने बताया कि रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में विप्र स्फाउंडेशन ने कन्या विवाह योजना, भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना आदि कार्यक्रमों में शानदार कार्य करके दिखाया था, जिसके कारण रामचंद्र शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।अब उनके मार्गदर्शन में समूचे छ्त्तीसगढ एवं अन्य राज्यों के विप्र फाउंडेशन पूरी ऊर्जा के साथ सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करेगी।