चेम्बर ऑफ़ कामर्स की पहल से बरमकेला के बाजारों में हो रहा सिक्कों का प्रचलन
प्रचार-प्रसार कर रिजर्व बैंक के नियम का कराया जा रहा पालन-रतन शर्मा
बरमकेला।बाजार में चिल्हर की समस्या को देखते हुए चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला द्वारा एक तरफ रिजर्व बैंक और स्टेट बैंक को पत्र लिखा गया है वहीं बरमकेला एवं आसपास में 10 रूपये और अन्य सिक्कों का प्रचलन नहीं हो रहा था।जिसे प्रचार प्रसार कर बाजार में लेनदेन करने हेतु सिक्कों का प्रचलन कराया गया है।
बताया गया कि लेनदेन में सिक्कों को लेने से इंकार करने पर रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार उन पर क़ानूनी कार्यवाही का प्रावधान है।जिसे देखते हुए चिल्हर की समस्या से निजात पाने और ब्यापारियों तथा आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से एलाउंस कराकर और पत्र लिखकर इस दिशा में सार्थक पहल किया गया।जिसका नतीजा यह हुआ की अब बाजार में पहले की भांति सिक्कों का प्रचलन शुरू हो गया है।अब न दुकानदार लेने में आनाकानी कर रहे न ही ग्राहक।इस तरह से रतन शर्मा की पहल से काफी हद तक चिल्हर की समस्या दूर हुई है।
फिर भी चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि चिल्हर नोट के लिए रिजर्व बैंक और स्टेट बैंक को पत्र लिखा गया था।इस दिशा में पुनः उनका ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा।ताकि चिल्हर नोट में ब्यापारियों को उपलब्ध हो सके।