
सारंगढ़: जनपद पंचायत बरमकेला के क्षेत्र क्रमांक 16 में चुनावी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के आमने-सामने होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। वहीं, भाजपा से गजानंद गढ़तिया भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
कांग्रेस नेता ओमप्रकाश चौहान ने अपनी भाभी डॉ. विद्या किशोर चौहान को मैदान में उतारा है, जिन्हें झोपड़ी चुनाव चिह्न मिला है। दूसरी ओर, कांग्रेस के जिला महामंत्री महेश देहरी खुद चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें बरगद का पेड़ चुनाव चिह्न मिला है। भाजपा प्रत्याशी गजानंद गढ़तिया ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न के साथ मैदान में हैं।
डॉ. विद्या चौहान को एससी महिला चेयरमैन सीट का लाभ मिल सकता है, वहीं उनके देवर ओमप्रकाश चौहान की कांग्रेस में मजबूत पकड़ उनके पक्ष में काम कर रही है। दूसरी ओर, महेश देहरी अपने पूर्व सरपंच व कांग्रेस जिला महामंत्री के अनुभव के साथ दमखम दिखा रहे हैं।
गजानंद गढ़तिया भी जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के पति होने के नाते संघर्ष में हैं, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों के बीच नजर आ रहा है। फिलहाल, डॉ. विद्या चौहान की स्थिति मजबूत दिख रही है, लेकिन अंतिम फैसला जनता के हाथ में होगा।


