रतन शर्मा ने हाई स्कूल और हायर सेंकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

बरमकेला/// चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ईकाई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। रतन शर्मा ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, मैं इसके लिए उन्हें भी बधाई देता हूं।
उन्होने इन परीक्षाओं में अनुतीर्ण विद्यार्थियों को हताश न होने की समझाइश दी और अगली बार दुगने उत्साह से, मेहनत से पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि असफलता से ही सफलता का रास्ता खुलता है।


