
गरियाबंद/प्रदेश में 1 नवम्बर से धान खरीदी हर सहकारी केंद्रों में चल रहा है। जंहा 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान के हिसाब से खरीदी कर रहे हैं। मदनपुर के धान उपार्जन केंद्र में खरीदी केंद्र प्रभारी नरेश चक्रधारी के के नेतृत्व में बेहतर तरीके से धान खरीदी वह गुणवत्ता को देखते हुए।

17 प्रतिशत नमी धान की खरीदी की जा रही है । साथ ही मोटा धान 2183 रु व पतला धान 2203 रु के दर से खरीदी की जा रही है वही खरीदी केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसानों को हर सुविधा मुहैय्या करवाया जा रहा है। जिसमे पेयजल किसानों को बैठने की व्यवस्था शामिल हैं। ऑनलाइन टोकन भी किसान 60 और 40 के रेशियो से काट रहे हैं।
