सचिव एकादशिया बैरागी को पंचधार में पदस्थ होते ही हटाने की मांग,,,
बरमकेला /ग्राम पंचायत पंचधार में सचिव एकादशिया बैरागी का पदस्थापना को लेकर बुधवार को पंचधार के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर अन्य किसी सचिव को पदस्थापना दिलाने की मांग पत्र दिया गया.
ग्राम पंचायत पंचधार जनपद पंचायत बरमकेला में वर्तमान में सचिव लक्ष्मीकांत बहीदार पदस्थ थे लेकिन किसी कारण से उन्हें हटाकर सचिव एकादशिया बैरागी को पदस्थापना किया गया है. एकादशिया बैरागी का पदस्थापना को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत किया है कि तीन साल पहले उनके काम काज व व्यवहार की शिकायत उपरांत जांच किया गया और निलंबित कर दिया गया था. अब उसी एकादशिया बैरागी को दोबारा ग्राम पंचायत पंचधार में सचिव बनाकर भेजा जा रहा है जो ग्रामीणों के हितों के विरुद्ध है. उनके व्यवहार व कार्यशैली से नाराज है. जनपद पंचायत बरमकेला में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र देकर किसी अन्य सचिव को पदस्थापना करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि एकादशिया बैरागी को सचिव पदस्थापना किया जाता है है तो सरपंच – पंचगण किसी प्रकार के सहयोग प्रदान नहीं करेंगे. क्योंकि उनके कामकाज व सरकारी कार्यशैली में कोई रुचि नहीं रहता. ऐसे में ग्राम पंचायत पंचधार का विकास कार्य बाधित होगें.