
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पता -सुरत चौहान पिता अलेख चौहान उम्र 35 वर्ष साकिन नदीगांव, थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०)
🔸जप्ती -01 नग रियलमी मोबाईल कीमती 15500रू0
🔸मामले का संक्षिप्त विवरण :- जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक
( आंजनेय वार्ष्णेय) के द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में चोरी, अवैध जुआ, सट्टा, शराब में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पाण्डेय) एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ ( अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर चोरी के एक मोबाईल के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
🔸प्रकरण की प्रार्थीया कुन्तुला चौहान पति सुदामा चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन नदीगांव थाना सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) के द्वारा दिनांक 28.05.2025 को थाना सरिया आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि घटना दिनांक 28.05.2025 को सुबह करीबन 09:00 बजे वह घर पर अकेली थी तथा अपने एक रियलमी मोबाईल कीमती करीबन 15500 रू० को घर के आंगन के पास रखकर बाथरूम गई हुई थी। इसी बीच आंगन से उपरोक्त मोबाईल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थीया के उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना सरिया में आरोपी के विरूद्ध अप०क०-100/2025 धारा 303 (2) बी०एन०एस० का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान मुखबीर की सुचना पर संदेही/आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर उसके कब्जा से चोरी गये मशरूका एक रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 15550 रू0 को बरामद कर आरोपी सुरत चौहान पिता अलेख चौहान उम्र 35 वर्ष साकिन नदीगांव, थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) को आज दिनांक- 28.05.2025 को विधिवत् गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्र०आर०- ताराचंद रातड़े, भुवनेश्वर पण्डा, टीकाराम पटेल आर ताराचंद,प्यारे, दिगंबर पटेल एवं अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।


