
कोंण्डागांव / 16 दिसंबर शनिवार को भारत माँ प्रतिमा के समक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वाधान में विजय दिवस बहुत ही गर्व के साथ मनाया गया सर्वप्रथम थाना प्रभारी प्रहलाद यादव, यातायात प्रभारी ज्ञानेन्द्र चौहान एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने भारत माता की छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तो वही वीर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अमर बलिदानों को याद किया गया विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया गया 16 दिसंबर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है ।

इस युद्ध के अंत के बाद 93000 पाकिस्तान सेना ने आत्म समर्पण कर दिया था साल 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है l यह युद्ध भारत के लिए ऐतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ l इसके बाद सभी वीर शहीद जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। इसके बाद भारत माता की जय और वंदे मातरम की जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सभी लोग मौजूद रहे
