रामनवमी और भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों में शामिल हुए डॉ अभिलाषा नायक

सारंगढ़/ रामनवमी के पावन पर्व एवं भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा नायक ने ग्राम पंचायत कर्राकोट, रिसोरा, बड़े नावापारा और कोतरा में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए भाजपा के गौरवशाली इतिहास, विचारधारा एवं केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

डॉ. नायक ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा की प्रेरक शक्ति है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से पार्टी की रीति-नीति को अपनाकर समाज सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं, माताओं और बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई। सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना कर सामाजिक सौहार्द और विकास के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर डॉ. अभिलाषा नायक ने पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और जनसेवा के संकल्प को दोहराया तथा सभी से आने वाले चुनावों में भाजपा को मजबूत बनाने का आग्रह किया।l
