
कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पटौद में 25 दिसंबर को एक महिला अनूपा कुंजाम का शव पेड़ की टहनी में लटका हुआ देखा गया,सुनसान खेत में इमली के पेड़ पर अनूपा का शव देखकर सनसनी फैल गई, गाँव के कोतवाल को तुरंत इस बात की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुँची और हर पहलू से जाँच पड़ताल करना शुरू कर दिया,मृतिका की शिनाख्त के बाद पुलिस को पता चला कि अनूपा कुंजाम की शादी ग्राम पटौद के मणिकांत से हुई थी,मृतिका के परिजनों ने पति और पत्नी के बीच विवाद की बात बताई,और पति द्वारा ही हत्या करने आशंका परिजनों जताई,जिसके बाद पुलिस ने पति मणिकांत से पूछताछ शुरू कर दी,जिसमे आरोपी पति ने बताया कि शादी के बाद से ही अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था लेकिन पत्नी अपने पति के साथ ही रहना चाहती थी, सामाजिक बैठक में समझाइस के बाद भी मणिकांत अपनी पत्नी को साथ नही रखना चाहता था,24 दिसंबर को बैठक थी मणिकांत हत्या की योजना बनाकर नारायणपुर से ग्राम पटौद पहुचा था,शाम 6 बजे नदी किनारे सुनसान जगह मृतिका को अपने साथ ले गया और खेत में पड़े रस्सी से गला घोंटकर कर हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने उसी रस्सी से इमली पेड़ की टहनी पर टांग दिया,इस पुरे मामले की जाँच कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।