सीएमओ कार्यालय में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन
सारंगढ़: बरमकेला नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग नहीं हो पाने से क्षेत्र के लोग बेहद निराश हैं। सीसी रोड, अटल चौक और अन्य निर्माण कार्यों की फाइलें कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के पास लगभग एक महीने से अटकी हुई हैं। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सदस्य सीएमओ कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं।
धरने पर बैठे अध्यक्ष और पार्षदों का कहना है कि विकास कार्य रुकने से क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है। कलेक्टर पर भारी आक्रोश जताया फाइलों को रोक लगा दिया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार शनि पैकरा और मोहन लाल साहू ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में होने के बाद भी बरमकेला में विकास कार्य रुकने से पार्टी कार्यकर्ता काफी नाराज हैं। उन्होंने कलेक्टर के इस फैसले को जनता के साथ खिलवाड़ बताया है।
नगर पंचायत बरमकेला में अध्यक्ष, पार्षद और ठेकेदार सीएमओ कार्यालय में जमीन पर बैठकर अपनी हक की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे धरना जारी रखेंगे।