[URIS id=2681] [URIS id=2682]
सारंगढ़ बिलाईगढ़

एक बड़ी कार्यवाही 40 कि. ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा एक बलेनो कार को जप्त

बाजार में गांजा की कीमत करीबन 200000 रु

सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा ,शराब, और अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधी. कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.07.2024 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से बलेनो कार कमांक सी०जी०-04 एल०आर० 7277 मेंअवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन की सूचना पर घटना स्थल ग्राम बोरे श्मशान घाट के पास घेराबंदी किया गया जो बलेनो कार क्रमांक सी० जी०-04 एल०आर० 7277 कार का चालक पुलिस को दूर से देखकर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मिले एक सफेद रंग के बलेनो कार क्रमांक सी०जी०-04 एल०आर 7277 के डिक्की में रखा कुल 40 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 200000 रु० तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक बलेनो कार जिसकी कीमत करीब 300000 जुमला कीमती 500000 रु० (पाँच लाख रू०) को जप्त कर थाना सरिया में अज्ञात आरोपी (कार चालक) के विरुद्ध धारा 20 (B) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी प्रमोद यादव स. उप निरी. कलीराम कुर्रे प्र.आर. अर्जुन पटेल, नरेंद्र साव,सुरेन्द्र सिदार, भुवनेश्वर पण्डा आर. अमर खुटे ,नर्मदा यादव ,दिलीप साहा एवं साईबर सेल प्रभारी सारंगढ़ स.उपनिरी.रामकुमार मानिकपुरी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button