
रायगढ़ /जिले के घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कमतरा निवासी संतोष कुमार ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और ढाई वर्ष की बेटी की हत्या कर झोपड़ी में आग लगाते हुए शव को जला दिया l वहीं स्वयं भी फांसी लगा कर ख़ुदकुशी कर ली है l

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिससे गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। ग्राम पंचायत कमतरा में सुरेश कुमार गुप्ता का घर जलकर खाक हो गया। इस भयावह हादसे में माँ-बेटी की जलकर मौत हो गई, जबकि सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।घटना की सूचना मिलते ही सरपंच कुलदीप राठिया मौके पर पहुंचे और घरघोड़ा पुलिस को जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने पर धरमजयगढ़ एसडीओपी व घरघोड़ा थाने की टीम मौके पर पंहुच कर जांच में जुटी है l वहीं एफ एस एल की टीम भी जांच कर रही है ।मामले को लेकर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस विस्तृत छानबीन कर रही है।यह घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। पारिवारिक विवाद के कारण इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं। मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक संवाद और तनाव प्रबंधन जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की त्रासदियों को रोका जा सके।पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा की जा रही जांच से घटना के सटीक कारणों का पता चलेगा।