सुबह से ही नक्सलियों से जवानों की भीषण मुठभेड़ जारी
नक्सलियों की बटालियन का सबसे मज़बूत इलाक़ा है बोत्तलंका इरापल्ली जहां जवानों का ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की मिल रही खबर
नक्सलियों द्वारा जवानों पर बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर हमला का प्रयास किया जा रहा
डीआरजी कोबरा एवं सीआरपीएफ़ जवानों द्वारा लगातार दी जा रही नक्सलियों को मुँहतोड़ जवाब
एसपी किरण चव्हाण सीआरपीएफ़ डीआईजी सुकमा आनंद व कोन्टा डीआईजी सुरजपाल वर्मा लगातार जवानों के सम्पर्क में बनाए हुए हैं हालात पर नज़र
मुठभेड़ स्थल से अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्रियों एवं विस्फोटक सामान को किया गया बरामद।
कार्यवाही में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर , 206 कोबरा वाहिनी, 208 कोबरा वाहिनी, 204 कोबरा वाहिनी एवं 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही।
इलाके में सर्चिंग जारी है एवं सभी जवान सुरक्षित है
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि।


