बिलासपुर पुलिस द्वारा “अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह” पर बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों, जैसे रायपुर, जांजगीर-चांपा, बालोद, बलौदा बाजार, अंबिकापुर, और बिलासपुर के सीपत और चकरभाठा में हुई सोने-चांदी की चोरी के मामलों में शामिल कुख्यात “अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह” के सदस्यों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
• अंतर्राज्यीय गिरोह की धरपकड़ :
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) और बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की। एडीशनल एस.पी. अनुज कुमार, डी.एस.पी. उदयन बेहार, और नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह की टीम ने सिंगरौली, मिर्जापुर, बनारस, और जौनपुर में सात दिनों तक कैंप कर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी, और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर अपराधियों को पकड़ा।
• गिरफ्तारियां और बरामदगी :-
गिरफ्तार किए गए सात सदस्यों के पास से करीब 33 किलोग्राम चांदी के जेवर, 125 ग्राम सोने के आभूषण, 4 लाख रुपये नगद, 1 होंडा सिटी कार, 1 पल्सर मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद संपत्ति की कुल कीमत लगभग 52 लाख रुपये आंकी गई है।
• आरोपियों की पहचान और योजना का खुलासा:-
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की। आरोपियों के शरीर पर बने टैटू/गोदना निशानों से गिरोह तक पहुंचा गया। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने जशपुर जिले के तपकरा में एक और ज्वेलरी शॉप में चोरी की योजना का खुलासा किया।
• पुलिस की सराहनीय कार्यवाही :-
पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने इस गंभीर अपराध की सुलझाने में शामिल पुलिस टीम की प्रशंसा की और उन्हें नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। यह सफलता पुलिस की अथक मेहनत, निष्ठा, और कर्तव्यपरायणता का परिणाम है।
• आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज आपराधिक मामले :-
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने प्रदेश में कई अन्य चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी है।
• गिरफ्तार अपराधियों के नाम और पते :
1. लालमन उर्फ बडका पिता स्व. सिद्धु बसोर
निवासी: बरहवाटोला, थाना बरगवा, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
2. रामधीन बसोर पिता स्व. हंसलाल बसोर
निवासी: बाघाडीह हथकौडापारा पीपरडाढ, थाना बरगवा, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
3. सियाराम बसोर पिता स्व. दादन बसोर
निवासी: लामीदह सरई, थाना सरई, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
4. लालजी उर्फ किनका बसोर पिता बसंतलाल बसोर
निवासी: लामीदह सरई, थाना सरई, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
5. राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया, पिता मोचन गुप्ता
निवासी: गजरा बहरा, थाना सरई, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
6. मनीष सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू पिता नान्हे सोनी
निवासी: मेन रोड गनयारी, वैढन, थाना कोतवाली, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
7. अमित सिंह पिता स्व. शिवराज सिंह
निवासी: गनयारी, थाना कोतवाली वैढन, जिला सिंगरौली (म.प्र.)
• चोरी के प्रकरणों की सूची :-
– थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा: अपराध क्रमांक 264/24, धारा 457, 380 भा.द.वि.
– थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा: अपराध क्रमांक 312/24, धारा 331(4), 305 बी.एन.एस.
– थाना सीपत, जिला बिलासपुर: अपराध क्रमांक 336/24, धारा 331(4), 305 बी.एन.एस.
– थाना धरसींवा, जिला रायपुर: अपराध क्रमांक 345/24, धारा 457, 380, 120बी भा.द.वि.
– थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर: अपराध क्रमांक 272/24, धारा 457, 380 भा.द.वि.
– थाना सीतापुर, जिला अंबिकापुर: अपराध क्रमांक 239/24, धारा 331(4), 305(1) बी.एन.एस.
• निष्कर्ष :-
प्रदेश में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।