
रामानुजगंज। झारखंड के गढ़वा से पिकनिक मनाने पहुंचे युवक के डूबने के आज चौथे दिन भी शव का पता नहीं चल सका। तीसरे दिन भी देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम शव को ढूंढते रही वहीं जिला प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और देर शाम से शव को ढूंढने का प्रयास जारी कर दिया।
गौरतलब है कि गढ़वा के उज्जवल प्रसाद यादव उम्र 20 वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने रविवार को पलटन घाट आया था जो नहाने के दौरान रविवार के दोपहर 2 बजे डूब गया था जिसके शव को ढूंढने के लिए रविवार के शाम एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी लेकिन शव नहीं मिल सका वहीं जिला प्रशासन की पहल पर कल देर शाम एनडीआरएफ की टीम पहुंची जिसके द्वारा शाम 5:30 बजे से शव ढूंढने का प्रयास जारी कर दिया।
पलटन घाट में एक ओर जहां लगातार घटनाएं घट रही है वहीं जिले के दो तात्कालिक कलेक्टर के द्वारा सुरक्षा को लेकर इंतजाम करने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए थे परंतु उसके बाद भी सुरक्षा की अनदेखी की गई जिसका नतीजा यहां दुर्घटनाएं हो रही है कल घटना के तीसरे दिन प्रशासन की नींद टूटी एवं सुरक्षा संबंधित बोर्ड लिखवाया।
आप को बता दे कि कन्हर नदी की एक ओर छत्तीसगढ़ है तो दूसरी ओर झारखंड की सीमा प्रारंभ हो जाती है युवक झारखंड की ओर डूबा है परंतु घटना के आज तीसरे दिन भी झारखंड के कोई भी अधिकारी मौके पर जायजा लेने नहीं पहुंचे।
परिजनों की बेचैनी बढ़ी
उज्जवल प्रसाद यादव के पानी में डूबने के बाद रविवार के शाम से ही यह बड़ी संख्या में दोनों प्रदेशों के लोग मौके पर रह रहे हैं आज भी सुबह से ही पूरे पलटन घाट में झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के लोगों की भीड़ बनी रही जो देर शाम तक थी। समय जैसे-जैसे समय व्यतीत हो रहा है परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।


