छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला इकाई की बैठक संपन्न, पत्रकार हितों को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सारंगढ़ में संपन्न हुई, जिसमें जिलेभर से जुड़े पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश जोल्हे ने संघ की दिशा और उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और पत्रकारों के हितों की रक्षा करना संघ की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संघ की कार्यशैली को मजबूत करते हुए हर ब्लॉक स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का समाधान सामूहिक रूप से किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों को किसी भी तरह के दबाव या भय से मुक्त रहकर निष्पक्ष रूप से कार्य करने का वातावरण तैयार करना आवश्यक है, जिसमें संघ की अहम भूमिका होगी।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने संगठन की एकता, आपसी सहयोग और संवाद को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही यह भी तय किया गया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में आगामी दिनों में बैठक आयोजित कर स्थानीय स्तर पर सक्रिय पत्रकारों की पहचान की जाएगी और उनकी समस्याओं को जिला स्तर पर रखा जाएगा।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों — कृष्णा महिलाने, चन्द्रिका भास्कर, प्रकाश जांगड़े, मोहन लहरे, सुनील टंडन, अश्वनी साहू, दीपक जांगड़े, अजय जोल्हे, भागवत साहू, टीकाराम सहिस, कबीर मानिकपुरी, गिरिवर जाटवर, शिवलाल खूंटे, रमेश महंत, अजय सूर्यवंशी, मनहरण बंजारे सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन चंद्रिका भास्कर ने किया तथा आभार प्रदर्शन कृष्णा महिलाने ने किया। सभी पत्रकारों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश जोल्हे को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।
यह बैठक पत्रकारों की एकता, संवाद और सामाजिक दायित्व को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई।


