नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी निर्दलियों थनेश्वरी राकेश नायक की दमदार मौजूदगी से बिगड़ा समीकरण

बरमकेला // नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पद के निर्दलीय थनेश्वरी राकेश नायक चुनाव लड़ रहे हैं इस उम्मीदवारों ने कांग्रेस-भाजपा की रणनीति को धराशाही कर दिया है। कई ऐसे वार्ड हैं, जहां निर्दलीय अपने व्यक्तिगत व्यवहार और बेहतर सपंर्क से दमदारी के साथ मुख्य राजनीतिक पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

थनेश्वरी राकेश नायक की कांच गिलास छाप के धमक से राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार फंस गए हैं।
लगातार जनसंपर्क और चौक चौराहों पर से लोगों द्वारा जुड़ाव बढ़ता ही जा रहा है जिससे धनेश्वरी नायक ने ठान लिया है कि इस बार की अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए पूरी एड़ी चोटी लगाकर आम जनमानस का विश्वास पर खडा उतरने के लिए दमदारी से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

दिलचस्प हुआ चुनाव
बरमकेला नगर पंचायत की सियासत को समझने वालों की मानें तो निर्दलीय थनेश्वरी राकेश नायक ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए चुनौती बन रहा हैं। अब देखना यह होगा कि क्या थनेश्वरी राकेश नायक की यह जनसंपर्क रणनीति और जनता का विश्वास उन्हें नगर पंचायत का प्रथम अध्यक्ष बना पाता है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि इस बार का चुनाव दिलचस्प और ऐतिहासिक होने जा रहा है।


