ग्राम बम्हनीपाली में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 25 लीटर अवैध शराब जब्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़। आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता और कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार प्रभारी आबकारी अधिकारी संत राम वर्मा के मार्गदर्शन जिले में अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी वृत सरिया की टीम ने 9 अक्टूबर 2025 को ग्राम बम्हनीपाली, थाना सरिया क्षेत्र में दबिश दी।
टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम बम्हनीपाली निवासी आरोपी अक्षय निषाद पिता सुंदर साय निषाद अपने मकान में अवैध महुआ शराब का निर्माण और बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें आरोपी के कब्जे से लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
आबकारी अधिकारियों ने मौके पर ही शराब को जब्त करते हुए आरोपी अक्षय निषाद के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आगे की न्यायालयीन कार्यवाही जारी है।
इस कार्रवाई में सरिया आबकारी उप निरीक्षक लोकनाथ साहू , प्रभारी आबकारी अधिकारी बरमकेला उप निरीक्षक रामेश्वर राठिया,
प्रभारी आबकारी अधिकारी बिलाईगढ़ उप निरीक्षक हबील खलखो, मुख्य आरक्षक मोहन लाल चौहान डोलनारायण यादव सुरक्षा कर्मी मुख्य भूमिका रही
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आगामी दिनों में भी जिलेभर में ऐसे अवैध कार्यों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


