बरमकेला में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

बरमकेला, 25 जुलाई – आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े और कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे तथा प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
आबकारी विभाग बरमकेला द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सख्त अभियान चलाते हुए ग्राम भंवरपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अभियान में एक व्यक्ति के घर से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरमकेला संयुक्त आबकारी टीम ने ग्राम पंचायत डभरा के आश्रित ग्राम भंवरपुर निवासी फागूलाल सारथी पिता मुनू सारथी के घर पर दबिश दी। आरोपी के घर से एक प्लास्टिक बोरी में रखे 110 नग पॉलिथिन पाउच बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक में 200 मि.ली. मात्रा की अवैध देशी महुआ शराब पाई गई। कुल जब्त शराब की मात्रा 22 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 4400 रुपये है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक रामेश्वर राठिया, उप निरीक्षक हबील खलखो, उप निरीक्षक लोकनाथ साहू, मुख्य आरक्षक मोहन चौहान, सुरक्षाकर्मी मुकुंद चौहान, डोलनारायण यादव, नीता पटेल एवं दिव्या सिदार की विशेष भूमिका रही। विभाग द्वारा आगे भी ऐसे अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।


