प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बरमकेला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणवेश वितरण

बरमकेला। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला में शाला विकास समिति की बैठक एवं विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक नई पहल की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत छात्राओं को निजी विद्यालयों की तर्ज पर दो अलग-अलग प्रकार के विद्यालयीय गणवेश उपलब्ध कराए गए। इस पहल का उद्देश्य विद्यालय की अनुशासनात्मक और शैक्षणिक गरिमा को और अधिक सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम के दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष यशवंत नायक ने कहा कि यह क्षण उनके लिए गौरवान्वित करने वाला है, क्योंकि लंबे समय से इस पहल को लेकर विचार-विमर्श हो रहा था, जिसे आज साकार रूप दिया गया है। गणवेश वितरण के साथ ही छात्राओं को आत्मविश्वास और समानता का संदेश भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की संरक्षक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा मनोहर नायक, समिति के उपाध्यक्ष राजू नायक, वरिष्ठ सदस्य तरुण अग्रवाल, पार्षद सालिकराम नायक, हेमलता मनोज पटेल, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं। सभी अतिथियों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे शैक्षिक वातावरण और अधिक सकारात्मक बनेगा।

बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों पर भी चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष यशवंत नायक ने स्पष्ट किया कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था, आधारभूत संरचना और अन्य विकासात्मक कार्यों को समय-समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि बरमकेला क्षेत्र में यह विद्यालय शिक्षा की दृष्टि से सर्वोत्तम एवं टॉप स्कूल के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पढ़ाई के साथ अनुशासन, संस्कार और नई सोच को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्राचार्य ने किया तथा अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बरमकेला में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को यादगार बना गया, बल्कि शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में एक नई दिशा भी प्रदान कर गया।



