सारंगढ़ बिलाईगढ़

कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स बरमकेला द्वारा मंद बुद्धि, मूकबधिर बच्चों को बांटे स्वेटर

स्वेटर मिलते ही बच्चों मे खुशी — रतन शर्मा

बरमकेला/ पीड़ित मानवता की सेवा करना हम सभी का दायित्व है। वर्तमान में कड़कड़ाती ठंड के कहर से प्राणी जगत ठिठुरने को मजबूर हैं। ऐसे में विद्यालयों में कई छोटे बच्चों को इस कड़कड़ाती सर्दियों का सामना करना पड़ रहा। कई विद्यालयों में छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं को इस कड़कड़ाती ठंड से बचाने के उद्देश्य से बरमकेला नगर की चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा के नेतृत्व में उम्मीद बरमकेला मन बुद्धि एवं मुक बाधिर एवं सी.पी. बच्चों का विशेष विद्यालय उन्नयन सेवा समिति रायगढ़ द्वारा संचालित मांझा खोल जगन्नाथ मंदिर के पास बरमकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूरी टीम के साथ पहुंचकर सभी 26 बालक-बालिकाओं को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इकाई बरमकेला के सहयोग से स्वेटर वितरण किया गया।स्वेटर मिलते ही बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


रतन शर्मा ने बताया कि मन बुद्धि मुख बधिर स्कूल पहुंचकर 26 बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया ताकि मन बुद्धि के बच्चों अच्छा से रहे यहां के मैडम से चर्चा किया गया।किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर चैंबर परिवार हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा है, उम्मीद बरमकेला संचालित जो हो रही है बहुत खुशी की बात है कि जो बच्चे बोलना नहीं जानते, चलना नहीं सिखते सभी बच्चों को अच्छा पालन पोषण किया जा रहा है। समय पर खाना, पीना, उठना, बैठना सभी का ध्यान देकर किया जा रहा है जो एक सहारानीय कार्य है।

अनिता दास स्पेशल एजुकेटर ने कहा कि वर्तमान में कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए इन छोटे-छोटे बच्चों को गर्म कपड़े की बहुत ही आवश्यकता थी। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सभी बच्चों को बिना भेदभाव के एक ही कलर के एक जैसे स्वेटर प्रदान किए गए, जो बहुत ही अनुकरणीय सेवा कार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button