
सारंगढ़ /जिला पंचायत चुनाव में भाजपा से प्रत्याशियों के चयन को लेकर घमासान मचा हुआ है। पार्टी आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। कई दिग्गज नेता और उनके समर्थक टिकट के लिए दावा ठोक रहे हैं।

जिला पंचायत चुनाव: कैलाश नायक के भाजपा में शामिल होने से बढ़ा असमंजस
जिला पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा में टिकट वितरण को लेकर चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कैलाश नायक ने क्षेत्र क्रमांक 2 से अपनी दावेदारी पेश की है। उनका भाजपा में नया प्रवेश पार्टी के लिए असमंजस का कारण बना हुआ है। कांग्रेस से भाजपा में आए होने के कारण पार्टी के भीतर कई वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इसी बीच, शशिकला रामकृष्ण नायक का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा है। वह दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती है। वहीं,एक तरफ अभिलाषा कैलाश नायक की दावेदारी मजबूत दिखाई दे रही है। कैलाश नायक के भाजपा में आने के बाद उनके प्रभाव क्षेत्र में अभिलाषा के लिए समर्थन अधिक है।
अब देखना यह है कि भाजपा किसे टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारती है। वरिष्ठता और अनुभव को प्राथमिकता दी जाती है या नए चेहरों को मौका मिलता है, यह पार्टी की घोषणा के बाद ही स्पष्ट होगा।

क्षेत्र क्रमांक 1: आभा पाणिग्राही और अन्य का दावा
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा की ओर से आभा अवधेश पाणिग्राही, परदेसी प्रधान, और मुरारी नायक की पत्नी टिकट की दावेदारी कर रही हैं। यहां मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।

क्षेत्र क्रमांक 2: सबसे हॉट सीट पर तगड़ा मुकाबला
सबसे चर्चित माने जाने वाले क्षेत्र क्रमांक 2 में भाजपा से कैलाश पांडा, अजय नायक, यशवंत नायक, और लक्ष्मी पटेल टिकट के प्रबल दावेदार हैं। इस सीट पर टिकट को लेकर जोरदार खींचतान है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैलाश नायक भी टिकट के लिए प्रयासरत हैं। हालांकि, पार्टी बदलने के कारण उनकी दावेदारी पर संशय बना हुआ है।


क्षेत्र क्रमांक 3: पूर्व सदस्यों और नए चेहरों का दावा
क्षेत्र क्रमांक 3 से अभिलाषा कैलाश नायक, मोगरा बाबूलाल, और शशिकला रामकृष्ण ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। शशिकला रामकृष्ण नायक पहले भी दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं और उनका नाम वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता है। वहीं, कैलाश नायक के भाजपा में हालिया प्रवेश के कारण अभिलाषा नायक की दावेदारी कमजोर मानी जा रही है।

क्षेत्र क्रमांक 4: सहोद्र सिदार और माधुरी नारायण की दावेदारी
क्षेत्र क्रमांक 4 में भाजपा से सहोद्र सिदार और माधुरी नारायण बारिहा टिकट के दावेदार हैं। यहां भी मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।
टिकट चयन पर सबकी नजरें टिकीं
भाजपा के लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा कि वह किसे टिकट देती है। खासकर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए नेताओं और पुराने कार्यकर्ताओं के बीच संतुलन बनाना बड़ा मुद्दा है। वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं के अनुभव को देखते हुए शशिकला रामकृष्ण जैसी दावेदारों का पलड़ा भारी है।
अब देखना है कि पार्टी इन दावेदारों में से किसे टिकट देती है और किसका सपना अधूरा रह जाता है।


