सारंगढ़ बिलाईगढ़

खंभे चढ़ रहे बिजली ठेका कर्मी को लगा झटका, हुई मौत

बिजली ठेकेदारों के काम – काज में भारी लापरवाही बरत रहे हैं। ठेका कर्मियों को जरुरी उपकरण उपलब्ध नहीं कराने से आए दिन काम के दौरान कर्मियों की अकाल मृत्यु हो रही है। पिछले साल भी ग्राम खपरापाली में एक ठेका कर्मी की मौत हो गया था। इसके बाद भी उस घटना से कोई सबक नहीं लेने से दूसरी घटना घट गई।


साल्हेओना   .

कांदुरपाली गांव में बिजली ठेकेदार के द्वारा बस्ती लाइन में तार खींचने का काम चल रहा है। बुधवार को इस काम के लिए  8 – 10 ठेका कर्मी लगे हुए थे किंतु ठेका कर्मी सुनील सिदार विद्युत तरंगित खंभे पर चढ़ गया। ऐसे में खंभे के ऊपर से जोरदार झटका लगने के बाद नीचे गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद अफरा तरफी मच गया और ठेका कर्मी को तत्काल शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया लाया गया। यहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 11.45 के आसपास सरिया के नजदीक गांव कांदुरपाली में लाइन खींचने का काम चल रहा था। जिसका ठेका बलराम साहू द्वारा कराया जा रहा है। लाइन तार खींचने के लिए ठेका कर्मी सुनील ऊर्फ  सुटू सिदार पिता विष्णु उम्र 24 वर्ष ग्राम भीखमपुरा थाना सरिया ने इलेवन केवी बोरपंप फीडर के खंभे को चढ़ गया। चूंकि बस्ती फीडर के खंभे में लाइन तार खींचने का काम था और सुनील सिदार बोरपंप फीडर के विद्युत तरंगित खंभे पर चढ़ गया और खंभे में चढते ही जोरदार झटका लगा। इससे वह नीचे धडाम से गिरा और सिर व‌ अन्य जगह पर गंभीर चोट लगा। वही उसके हाथ भी झुलसे हुए थे। ऐसे में आनन फानन में सहकर्मियों ने शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया पहुंचाए। किंतु डाक्टरों ने सुनील सिदार को मृत घोषित कर दिया। सरिया पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है।

सुरक्षा के उपकरण नहीं दिया गया था
———————————————
बिजली ठेकेदार द्वारा कर्मियों को सुरक्षा के लिए उन्हें न हेलमेट प्रदान किया गया था और न दास्तान दिए गए थे। इस तरह से बड़ी लापरवाही बरती गई । घटना स्थल पर सीसी रोड होने के कारण खंभे की ऊंचाई से गिरने से सुनील सिदार को सिर पर काफी ज्यादा चोट लगा। वही बिजली आपूर्ति बंद होने की ठीक ढंग से जानकारी नहीं मिलना भी उक्त हादसा जानलेवा साबित हुआ। फिलहाल इस मामले में विद्युत मंडल सरिया के जेई योगेश पटेल भी कुछ बताने से परहेज करते दिखें।

परिवार का एकमात्र कमाऊ था सुनील
—————————————-
बताया जाता है कि मृतक सुनील सिदार परिवार का एकमात्र कमाऊ था। उसकी पत्नी सविता गर्भवती है और तीन वर्ष का लडका व एक वर्ष की लडकी है। अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button