
रायपुर/नवीन शासकीय महाविद्यालय कुसमरा में प्राचार्य डॉ सुशील कुमार इक्का के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में विश्व मानवाधिकार दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता देवकुमार चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्याख्यान हेतु महाविद्यालय के नोडल सहा. प्रा. डॉ तेजेश्वरी मंडावी (गणित) एवं सहा. प्रा. अनीता पटेल (समाजशास्त्र) उपस्थित रही। व्याख्यान में उन्होंने बताया कि मानवाधिकार वह अधिकार है जो मानव होने के नाते जन्म से व्यक्ति को मिला होता है,जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसंबर 1948 को सार्वभौमिक तरीके से घोषणा करके पूरे विश्व के लिए कानूनी रूप से लागू किया गया था। आगे उन्होंने बताया कि मानव अधिकार वे अधिकार होते है जो व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण और उत्तरदायी होते है, इन अधिकारों के बिना व्यक्ति अपना सामाजिक,राजनैतिक,आर्थिक,और सांस्कृतिक विकास नहीं कर सकता। आगे मानवाधिकार के बारे में बताया गया। कार्यकम में महाविद्यालय के नोडल प्रो. डॉ तेजेश्वरी मंडावी (गणित), सहा. प्रा. अनीता पटेल (हिंदी), सहा. प्रा. अनीता पटेल (समाजशास्त्र), सहा. प्रा. ईश्वर प्रसाद साहू (रासेयो कार्यक्रम अधिकारी), सहा. प्रा. खुशबू तिवारी (वाणिज्य), सहा. प्रा. मिताली पटेल (जंतुशास्त्र), सहा. प्रा. राजकुमार खड़िया (वाणिज्य), सहा. प्रा. वैभव पारा (IQAC प्रभारी) अतिथि व्याख्याता अयरोज तिर्की (अर्थशास्त्र),निखिल नायक (भौतिकी),विकास कुमार नेताम (सहायक ग्रेड 02), ललित राठिया (सहायक ग्रेड 03), रामकुमार दिव्य (प्रयोगशाला तकनीशियन) सुषमा प्रधान (प्रयोगशाला तकनीशियन) एवं समस्त छात्र छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।।


